Pages

हर कोई भाग रहा है यहाँ

. Tuesday, August 26, 2014

हर कोई भाग रहा है यहाँ
कोई ऑफीस जल्दी जाने को
तो कोई घर वापस आने को
कोई पिज़्ज़ा डेलिवरी on टाइम करने को
कोई अपने बच्चे को दो कौर खाना खिलाने को

हर कोई भाग रहा है यहाँ
कोई प्यार पाने को
कोई प्यार से दूर जाने को
कोई साथ पाने को
कोई साथ भुलाने को

हर कोई भाग रहा है यहाँ
कोई ४ गज़ ज़मीन पाने को
कोई बारिश में भीग जाने को
कोई उस गली से अपनी गाड़ी निकालने को
कोई सड़क के पार जाने को

हर कोई भाग रहा है यहाँ
कोई अपना वजन घटाने को
कोई अपना stamina बढ़ाने को
कोई marathon की तायारी पक्की करने को
कोई record बनाने को

हर कोई भाग रहा है यहाँ
कोई जीत जाने को
कोई अपनी हार को ना अपनाने को
कोई ४ पल की शांति पाने को
तो कोई अंजान चेहरों के बीच पहचान बनाने को

मेरा कहना है कहीं भागने की कवायत में
आज ना भूल जाना
कहीं पहचान बनके की कवायत में
अपनो को दाव पे ना लगा देना
थोड़ा रुक आओ , संभाल जाओ फिर भाग लेना

0 comments:

 

^