जब शरीर का कतरा कतरा थक जाता है तो
नींद आती है
जब किताबें वापस घूरती है तो
नींद आती है
जब Laptop की रोशनी ज़्यादा हो जाती है तो
नींद आती है
जब सपने देखने की इक्षा दोबारा जागती है तो
नींद आती है
जब वो चाँद खिड़की से मुस्कुराता हुआ दिखता है तो
नींद आती है
जब माँ से हर शाम बात हो जाती है तो
नींद आती है
जब office का excel crash हो जाता है तो
नींद आती है
जब भूक पेट को एक Maggi मिल जाती है तो
नींद आती है
और जब एक खराब दिन के बावजूद वो प्यार से Goodnight बोल देती है तो
नींद आती है
0 comments:
Post a Comment