हर कोई भाग रहा है यहाँ
कोई ऑफीस जल्दी जाने को
तो कोई घर वापस आने को
कोई पिज़्ज़ा डेलिवरी on टाइम करने को
कोई अपने बच्चे को दो कौर खाना खिलाने को
हर कोई भाग रहा है यहाँ
कोई प्यार पाने को
कोई प्यार से दूर जाने को
कोई साथ पाने को
कोई साथ भुलाने को
हर कोई भाग रहा है यहाँ
कोई ४ गज़ ज़मीन पाने को
कोई बारिश में भीग जाने को
कोई उस गली से अपनी गाड़ी निकालने को
कोई सड़क के पार जाने को
हर कोई भाग रहा है यहाँ
कोई अपना वजन घटाने को
कोई अपना stamina बढ़ाने को
कोई marathon की तायारी पक्की करने को
कोई record बनाने को
हर कोई भाग रहा है यहाँ
कोई जीत जाने को
कोई अपनी हार को ना अपनाने को
कोई ४ पल की शांति पाने को
तो कोई अंजान चेहरों के बीच पहचान बनाने को
मेरा कहना है कहीं भागने की कवायत में
आज ना भूल जाना
कहीं पहचान बनके की कवायत में
अपनो को दाव पे ना लगा देना
थोड़ा रुक आओ , संभाल जाओ फिर भाग लेना